राजसमन्द
विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने किया कसार शिविर का अवलोकन
paliwal waniराजसमंद। जिले के चारभुजा के निकटवर्ती गांव कसार में सनातन वैदिक संस्कार शिविर का कुंभलगढ विधायक एवम पूर्व सिचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बटुकों द्वारा सिखे जा रहे वैद मंत्रो के उच्चारणो को सस्वर व शिविर के कार्यकलापो की गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली। राठौड अठारह वर्षों से नियमित शिविर मे आकर के शिविर की गतिविधियो की जानकारी लेते रहते है। यह संस्थान के सदस्य भी है। उन्होंने रात्रिकालीन सत्र में अपने बौद्विक उद्बोधन में बटुकों से कहा कि सफल वहीं होते है, जिनका लक्ष्य व विचार सुदृढ होते है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष जरूरी है, बटुक ब्राह्मणत्व कर्म से परिपूर्ण होने के बाद अपने कार्य क्षैत्र मे सफलता से कार्य करें। शिविर में भरत त्रिवेदी, देवीलाल पालीवाल, सोनल दवे, गोविन्द पालीवाल, प्रशान्त व्यास, जितेन्द्र शर्मा, हार्दिक दवे, लक्ष्मीनारायण, गौेतम दवे अपनी सेवाऐ दे रहे है। शिविर मंगलवार तक चलेगा।
फोटो - कसार में आयोजित सनातन वैदिक संस्कार शिविर में उपस्थित बटूक।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...