राजसमन्द
महावीर इंटरनेशनल राजसमंद द्वारा चिकित्सा शिविर में 367 रोगियों का किया ईलाज
Suresh Bhatधांयला। महावीर इंटरनेशनल राजसमंद द्वारा गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल व चिकित्सा विभाग राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धांयला में आयोजित विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसीत 367 रोगियों को चिकित्सा जांच कर ईलाज किया गया।
जिसमें स्त्री रोग के 12, बाल रोग के 28, कार्डियोलॉजी के 62, जनरल मेडिसिन के 53, न्यूरोलॉजी के 23, डेंटल के 36, नेत्र रोग के 78, अस्थि रोग के 51 व आयुर्वेद चिकित्सा के 24 रोगियों की जांच की गई। केंद्र सचिव वीर जेके डांगी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के सेवा प्रकल्प, चिकित्सकिय जांच एवं परामर्श शिविर के अंतर्गत गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से आलोक शर्मा के नेतृत्व में डॉ. शलभ अग्रवाल एवं डॉ. गुलशफा खान सहित 4 डॉक्टर व 4 नर्सिंग स्टाफ ने नि:शुल्क सेवाएं दी। इसके अलावा नाथद्वारा से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, केयर आई हॉस्पिटल कांकरोली से डॉ. रवीन्द्र कुमार, राजसमंद से डॉ. एसएल जैन, डॉ. जेएल सिसोदिया, डॉ. बीएल पगारिया, आयुर्वेद चिकित्सक दिव्य प्रकाश ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया। सभी रोगियों को आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर व ईसीजी जांच कर नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। इस दौरान महेश पगारिया, एन सी रांका, नंदलाल बाफना, हरकलाल बाफना, डॉ. बीएल पगारिया, सुरेन्द्र सिसोदिया, कमलेश हिंगड़, मुकेश बोलिया, भरत दक, पारसमल परमार, वीरातारा पगारिया, रतन देवी पगारिया, ज्ञानचंद हिंगड़, अनोखा देवी बापना, पुष्पा पगारिया, सुशीला दक, सुरेंद्र सिसोदिया, शंकरलाल लौहार उपस्थित थे।
फोटो-राजसमंद। राउमावि धांयला में आयोजित विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित चिकित्सकीय टीम।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...