राजसमन्द
फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Suresh Bhatराजसमंद। भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय में को फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में सपना कंवर राणावत प्रथम, पुजा सोनी द्वितीय एवं पुजा राठौड़ तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लेकर फेस पर विभिन्न प्रकार के सृजनात्मक रचना का निर्माण किया। निर्णायकगण डॉ. गरिमा बाबेल, विनिता पालीवाल, आदित्य मोहन वर्मा थे। इस अवसर पर डॉ. अपर्णा शर्मा, डॉ. सगीता मालपानी, डॉ. कमलेश पालीवाल, खातुन, शिवचरण सिंह राणावत, विनयदीप सिंह चुण्डावत उपस्थित थे।