राजसमन्द
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशीप के तहत होंगे विभिन समाज जागरण के कार्यक्रम
देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवालराजसमंद। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत 20 मई को पिपलांत्री गाँव में आयोजित बैठक में समाज जागरण के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को दिया अंतिम रूप। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कर रहे सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमंद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि राष्ट्र के समग्र उत्थान एवं सत्प्रवृत्तियों के सवंर्धन हेतु स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जन मानस के साथ इस महान कार्य को सफल बनाने हेतु एक अभिनव प्रयास किए रहे है।
तरुपुत्र- तरुमित्र मंगल कलश यात्रा निकाली
आज वृक्षों को पुत्र व मित्र मानकर पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ तरुपुत्र- तरुमित्र मंगल कलश यात्रा सायं 5 बजे निकाली। गाँव के चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिपलांत्री पहुँची। सभा मंे विलीन हुई और सामूहिक संकल्प लिया।
कल ग्रामविकास यात्रा प्रभात फेरी
कल 24 मई गुरुवार को जन मानस में सकारात्मक अभिवर्द्धन हेतु स्वच्छ भारत अभियान हेतु जन-जागरण, ग्रामविकास यात्रा प्रभात फेरी प्रात: 5.30 से 6.30 तक पिपलांत्री खुर्द व पिपलांत्री कला में निकाली जाएगी। सांस्कृतिक सद्भाव एवं समृद्ध राष्ट्र हेतु युवा- समृद्ध राष्ट्र की संकल्पना पर आधारित सामूहिक योग अभ्यास अभ्यास प्रातः 6.30 से 7.30 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिपलांत्री में आयोजित होगा। 24 मई गुरुवार को समग्र व्यक्ति विकास एवं राष्ट्रीयता जागरण हेतु व्यसन मुक्ति एवं स्वच्छ्ता नवाचार हेतु संकल्प विराट सर्जन संकल्प विभूति दीप महायज्ञ सायं 6 से 8.30 बजे तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पिपलांत्री में आयोजित होगा। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के सुभाष पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि जन जागरण के कार्यक्रमो की इस श्रृंखला में गायत्री परिवार, राजसमंद ओर पिपलांत्री पर्यावरण मानव विकास संस्थान अपना पूरा सहयोग प्रधान कर रहे है। इस अवसर पर स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के हेमंत, हर्ष, राजेन्द्र सिंह सहित गाँव के कई गणमान्य युवा उपस्थित थे।
100 घंटे देकर गांवो को बनाएंगे साफ व सुंदर
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप की नोडल अधिकारी श्रीमती शकुंतला शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ ड्रिंकिंग वाटर एंड सेनिटेशन, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार और स्वच्छ भारत ग्रामीण के सहयोग से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप प्रोग्राम लांच किया गया है। गाँवो की तस्वीर बदलने के लिए मन मे कुछ करने का जज्बा रखने वाले युवा इस इंटर्नशिप को कर रहे है। इसके तहत राजसमंद जिले के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजसमंद की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक निलेश पालीवाल के नेतृत्व इसमें हिस्सा ले रहे है। चयनित विद्यार्थि तय गाँवो में सौ घंटे बिताते हुए निर्धारित मापदडों पर कार्य कर रहे है। इस इंटर्नशिप का मकसद विद्यार्थियों की छुट्टियों का सही ढंग से लाभ ले सके ओर साथ ही इसका फायदा ग्रामीणों को मिल सके। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ पीने का स्वच्छ पानी,सेनिटेशन ओर हेल्थ एंड हाइजीन के बारे में गाँव वासियों को बता रहे है। श्रीमती शकुंतला शर्मा ने आगे पालीवाल वाणी को बताया कि कॉलेज स्तर पर मिलेगी शील्ड स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज लेवल पर शील्ड ओर कप दिये जाएगें। विशवविद्यालय स्तर पर 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपये का पुरुस्कार पहले, दूसरे व तीसरे स्थान वाले को दिया जाएगा। राज्य स्तर पर 50 हजार, 30 हजार ओर 20 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर 2 लाख, 1 लाख,50 हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा।
निलेश पालीवाल
08764124279
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिपश्रीमती शकुंतला शर्मा
082391 97004
नोडल अधिकारी
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल ✍️
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*