राजसमन्द
महाराणा प्रताप जयंती मेला 16 जून से शाहीबाग में - श्रीमती शोभा पुरोहित
suresh bhatखमनोर। पंचायत समिति खमनोर के प्रताप सभागार में आगामी 16 से 18 जून 2018 को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप जयंती तीन दिवसीय मेले की तैयारी बैठक प्रधान श्रीमती शोभा पुरोहित की अध्यक्षता में आहूत की गई। विकास अधिकारी डॉ केदार प्रसाद वैष्णव ने आयोजन को लेकर सदन में चर्चा कर पूर्व के आयोजनों से बेहतर आयोजन की भावी रुपरेखा तय की।
भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी
जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में हल्दीघाटी पर्यटन समिति, जय मेवाड़ नवयुवक मंडल,ब्रह्मशक्ति नवयुवक मंडल सहित अन्य मंडलो के सहयोग से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। मेला समारोह हेतु कमेटीयां बना कर पारदर्शी प्रयास किये जायेंगे।
रक्त तलाई में दीप महोत्सव के साथ आयोजन का समापन होगा
प्रधान श्रीमती शोभा पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि तीन दिवसीय पारम्परिक मेला १६ जून प्रातः ७ बजे रक्त तलाई सहित हल्दीघाटी के स्मारकों पर पुष्पांजलि से आरम्भ होगा व युद्धतिथि १८ जून को रक्त तलाई में दीप महोत्सव के साथ आयोजन का समापन होगा। अन्य कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे। शाहीबाग में प्रताप के नाम पर होने वाले आयोजन पर भी पुरातत्व विभाग द्वारा शुल्क वसूलने से स्थायी समाधान के रूप में नवाचार कर इसी राशि को खर्च कर रूपण माता मंदिर से स्कूल तक बेकार पड़ी जमीन का समतलीकरण कर तैयार किया जायेगा।
आप भी मौजूद थे
बैठक में समाजसेवी जमनालाल पालीवाल, शिक्षाविद राम सिंह चौहान, समाजसेवी भेरूलाल वीरवाल, मचिंद पूर्व सरपंच तुलसीदास गुर्जर,जिला परिषद सदस्या श्रीमती कृष्णा सोनी, पंचायत समिति सदस्य अशोक वैष्णव, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष सोहन सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पालीवाल, उनवास सरपंच चंपा गमेती, उपसरपंच लहर सिंह राजपूत, सेमा सरपंच मन्नू गायरी, मोहन लाल श्रीमाली, रमेश दवे, नायब तहसीलदार शंकर लाल गुर्जर, सहायक अभियंता फतह लाल सोनी,जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चैतन्य प्रकाश पंवार, हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव, बजरंग शक्ति अध्यक्ष गिरिजेश पालीवाल, प्रफुल्ल शास्त्री, हुक्मीचंद माली, राकेश दवे, उलपुरा उपसरपंच जितेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह सहित सभी सरपंचगण, सचिव, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
’एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...’
’आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-’
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
’पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...’