राजसमन्द

महिलाओं और बालिकाओं ने श्रीमती किरण माहेश्वरी का आभार जताया

suresh bhat
महिलाओं और बालिकाओं ने श्रीमती किरण माहेश्वरी का आभार जताया
महिलाओं और बालिकाओं ने श्रीमती किरण माहेश्वरी का आभार जताया

राजसमन्द। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार के अनथक प्रयासों की बदौलत राजस्थान में ग्रामीणों के सर्वांगीण उत्थान और गांवों के बेहतर विकास के कारण ग्राम्यांचलों की तस्वीर और गांव के लोगों की तकदीर बदली है और गांव.गांव चौतरफा विकास की मुख्य धारा से जुड़े हैं। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने यह उद्गार रविवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में जगह.जगह ग्रामीणों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। माहेश्वरी ने राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की सांगठकला ग्राम पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की चौपालें लगाकर उनकी समस्याओं से सुना तथा इनके निराकरण का आश्वासन दिया। मंत्री ने सापोल में भील कॉलोनी में सीसी रोड तथा धोली मगरी में पनघट योजना के अन्तर्गत स्थापित पेयजल सुविधा का लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, सरपंच भैरूलाल जोशी, उप सरपंच नाथूसिंह परमार सहित ग्रामीण जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे। पेयजल के लिए सुविधा करने पर क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं ने श्रीमती माहेश्वरी का आभार जताया और अभिनंदन किया।
फोटो राजसमंद। सोपाल में विकास कार्यो का लोकार्पण करते अतिथि। फोटो-सुरेश भाट

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
’एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...’
’आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-’
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
’पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News