राजसमन्द
सेन जयंती पर निकाला जुलूस
suresh bhatचारभुजा । संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर चारभुजा में वोराट सेन समाज की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई। सेन महाराज के छायाचित्र को रथ में सजाकर रोकडिय़ा हनुमान मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। बैण्डबाजों की सुमधुर धुनों के साथ महिलाएं नाचतीं गाती चल रहीं थीं। बीच-बीच में जयकारे भी लगाऐ जा रहे थे। शोभायात्रा डाकोतियों का दरवाजा, होली चौक, मंदिर चौक, मीराबाई चौक होती हुई बस स्टेण्ड पहुंची। वहां से सैवन्त्री रोड़ होते हुए पुन: रोकडिय़ा हनुमान धाम पहुंची। जहां सेन जी महाराज की आरती उतारी गई व भजन कीर्तन हुए। शोभायात्रा में देवड़ों का गुड़ा के संत व समाजजनों सहित रिछेड़, मोराणा, करेड़ा, चारभुजा, सैवन्त्री, मादड़ी, झीलवाड़ा, अमरतिया एवं जनावद के मदनलाल सेन, रमेश चन्द्र, जगदीश चन्द्र, बाबूलाल, देवीलाल, बंशीलाल, भ्ंावरलाल, श्यामलाल, विष्णु कुमार, लालू राम, प्रकाश, श्रवण, सत्येन्द्र, धमेन्द्र एवं नन्दकिशोर सेन सहित समाजजन सम्मिलित थे।
#फोटो राजसमंद। संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में भागवा पताका लहराते समाजजन।
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-*
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*