राजसमन्द
धुलण्डी पर महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन
suresh bhatराजसमंद। श्रीद्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद और लोक अधिकार मंच की ओर से जिला कलेक्ट्रेट स्थित गार्डन में रंगोत्सव पर वरिष्ठ साहित्यकार फतहलाल गुर्जर अनोखा की अध्यक्षता में अनूठे रूप में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेशचन्द्र सनाढ्य थे। सम्मेलन में रंगोत्सव को लेकर विभिन्न हास्य पेरोडिय़ां, रसिया प्रस्तुत की गई। जिसमें सभी एक दूसरे को मुर्ख की उपाधि देते हुए हास्य व्यंग्य किया। इसी व्यंग्य व हास्य को आगे बढ़ाते हुए सभी टोली बनाकर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निवास स्थान पर पहुंचे जहां पर उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से धारा 144 को तोड़ते हुए शिकायत की। टोली के इस अनुठे व्यंग्य पर कलक्टर व एसपी ने टोली के सभी सदस्यों को मिठाई खिलाकर उनके साथ रंगोत्सव मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ता संपत्त लढ्ढा, राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र कछवाहा, वीरेन्द्र महात्मा, कन्हैयालाल त्रिपाठी, रवि नंदन चारण, प्रकाश जैन, ब्रजलाल, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे।
राजसमंद। रंगोत्सव पर आयोजित महामूर्ख सम्मेलन में हास्य व्यंग्य करते साहित्यकार। फोटो- सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो- सुरेश भाट ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email : paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...