राजसमन्द

श्री निलेश पालीवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार

देवनारायण पालीवाल, सुरेश भाट
श्री निलेश पालीवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार
श्री निलेश पालीवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार

राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय सन्तकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उमंग 2018 धूमधाम से संपन्न हुआ। महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष श्री चेतन जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के नियमित छात्र श्री निलेश पालीवाल द्वितीय वर्ष वाणिज्य संकाय को सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला। श्री चेतन जोशी ने आगे बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के स्वयंसेवक श्री निलेश पालीवाल ने साल भर हर महाविद्यालय की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। श्री निलेश पालीवाल ने महाविधालय के साहित्य परिषद, युवा विकास केंद्र, युवा विकास प्रेरक, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि सभी द्वारा आयोजित समस्त आशुभाषण प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की आईना-2 प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग में प्रथम व राजस्थान राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को नई ऊचाइयां प्रदान की साथ ही युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा अयोजित 22 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर वहाँ आयोजित युवा संसद में अपने शौर्य चित्त परिचित अंदाज में गौरवमय मेवाड़ ओर राजस्थान की जय से सभागार को गूँजमान करवाकर अपने विचारों को मजबूती से देश भर से पधारे हुए 6000 स्वयंसेवको के बीच रखा। श्री निलेश पालीवाल ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयं व महाविद्यालय के सभी छात्रों को गौरवान्वित किया। इसी उपलक्ष्य में उमंग 2018 में महाविद्यालय के कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनंद पालीवाल, महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद परिषद के अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, नगर परिषद, राजसमंद सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल, सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद प्राचार्य श्रीमती प्रमिला सारस्वत, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजसमंद प्राचार्य श्री राजेन्द्र पूर्बिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश सिंघल, भामाशाह श्री देवीलाल सिंघल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

श्री निलेश पालीवाल के कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा

Paliwalwani Newspaper

सभी वक्तों ने श्री निलेश पालीवाल के कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रमिला सारस्वत, नगर परिषद सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल, पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, छात्र संघ अध्यक्ष श्री चेतन जोशी सभी ने छात्र श्री निलेश पालीवाल के प्रति विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ओजस्वी विचारकर श्री निलेश पालीवाल ने महाविद्यालय के लिये के लिए सत्र 2017-2018 की एक अमिट छाप छोड़ी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रसंघ कार्यकारणी, सभी व्याख्यता एवं सैंकड़ो की तादाद में विद्यार्थीगण मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- देवनारायण पालीवाल, सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News