राजसमन्द
श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग का व्याख्यान-साध्वी कालिंदी भारती
suresh bhatराजसमंद। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भावगत महापुराण कथा के सांतवें दिन सोमवार को साध्वी कालिंदी भारती ने भगवान द्वारा कंस वध व श्रीकृष्ण का रानी रुक्मणी से विवाह प्रसंग सुमधुर भजन संकीर्तन के माध्यम से उजागर किया। कथा श्रवण के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों का रसपान कर प्रभु के विवाह प्रसंग पर खुब नृत्य कर आनन्द उठाया। साध्वी ने भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंगों को एवं विवाह के दौरान सम्पूर्ण लोक के देवताओं के आनंद का व्याख्यान किया। साध्वी कालिंदी भारती के साथ संगीत की मधुर ध्वनियों में प्रस्तुत करने में साध्वी पूर्णिमा भारती, किरण भारती, हरिप्रीता भारती, मीनाक्षी भारती, ममतामयी भारती, नीलम भारती, स्वामी अमृत, सचिन, कुलविंदर आदि अपने वाद्ययंत्रों की सुमधुर संगीत के साथ संकीर्तन कथा का भक्तिमय बना रहे है। इस अवसर पर मुख्य यजमान पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, दैनिक यमजान कन्हैयालाल पालीवाल, मुख्य अतिथि कमलसिंह वर्मा, श्यामलाल दाधीच, पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, अर्जुनलाल पंचोली सहित सहित सैंकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
# राजसमंद। श्रीबालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित श्रीमदभावगत कथा में श्रीकृष्ण एवं रुक्मीण विवाह प्रसंग का वाचन करती साध्वी कालिंदी भारती एवं उपस्थित श्रद्धालु।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...