राजसमन्द
जागरूकता गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 से
suresh bhatराजसमंद। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 16 अगस्त तक तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दूष्प्रभावों को लेकर जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़ ने बताया कि विद्यालयी बच्चों से तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दूष्प्रभावों को लेकर तम्बाकू सेवन करने वाले परिजनों, नजदीकी रिश्तेदारो एवं मित्रों को तम्बाकू सेवन छोडऩे के लिए मार्मिक पत्र लिखवाए जाएंगें वहीं विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को राउमावि सरदारगढ़, मादड़ी, भाटोली, 11 अगस्त को राउमावि पसुन्द, सापोल, फरारा, कुंवारिया, 12 अगस्त को राउमावि साकरोदा, गांव गुड़ा व नाथद्वारा, 16 अगस्त को राउमावि कुंचोली, बागोल व देलवाड़ा में प्रतियोगितायें आयोजित होगी एवं विजेता प्रतिभागीयों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...