राजसमन्द

मकान की दीवार गिरने से दो बकरियां सहित गाय के बछड़े की मौत

suresh bhat
मकान की दीवार गिरने से दो बकरियां सहित गाय के बछड़े की मौत
मकान की दीवार गिरने से दो बकरियां सहित गाय के बछड़े की मौत

राजसमंद। जिले के राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांगठकला, भील बस्ती सापोल में गत दिनो से लगातार तेज बारिश के चलते मकान की पक्की दीवार भरभर्राकर गिरने से दो बकरियों व एक गाय के बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान हुए अचान धमाके से घर वाले घबराकर बाहर भाग कर जान बचाई। प्रशासन ने घटना स्थल का मुआयना कर मौका पर्चा बनाकर सौंपा तथा उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी व आवश्यक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार मांगीलाल पुत्र लखमा भील निवासी सापोल भील बस्ती के मकान की पक्की दीवार बारिश के चलते ढह गई। इसके चलते उसके घर पर बंधी दो बकरियां व एक गाय का बछड़ा मर गया। घटना के दौरान परिजनों ने इधर उधर भाग कर जान बचाई। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर सांगठकला सरपंच भैरूलाल जोशीश् ग्रामसेवक जोगेन्द्र ने घटना स्थल का मुआयना किया और मौका पर्चा तैयार कर आवश्यक मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान लक्ष्मणसिंह परमार, गेहरीलाल भील, मांगीलाल, कैलाश, रमेश व मोहन मौजूद थे।
# राजसमंद। सापोल के भील बस्ती में बारिश से दिवार गिरने के बाद घटना स्थल का जायजा लेते सरपंच। फोटो-सुरेश भाट

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News