राजसमन्द
मतदान आपका अपना अधिकार समझकर सही उपयोग करें-पीसी बेरवाल
नीलेश पालीवालराजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजसमंद में मतदाता जागरूकता पर महाविद्यालय सभागार में जिला कलेक्टर पीसी बेरवाल, राजसमंद एवं महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती प्रमिला सारस्वत के आतिथ्य में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मतदान कार्ड बनवाने हेतु जागरूक किया गया। जिला कलेक्टर श्री पीसी बेरवाल ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय युवाओ का है युवा जिस ओर बढेगे उस ओर एक नई चेतना को जगाएंगे। मतदान आपका अपना अधिकार है आपको इसे समझकर सही उपयोग करना आना चाहिए। उपखंड अधिकारी श्री राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया गया व विद्यार्थियों के प्रशनो के उत्तर दिए गए। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय में पधारे हुए अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। प्राचार्य प्रमिला सारस्वत ने अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर समानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शकुंतला शर्मा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय सभागार में कई विद्यार्थी एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था।
फोटो-राजसमंद-राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत महाविद्यालय में पधारे हुए अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...