राजसमंद। श्रावण मास के साथ ही जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर प्रारंभ हो गया। रिमझीम बारिश के चारों और का वातावरण हरितमा लेने लगा है। जिला मुख्यालय सहित आस-पास नाथद्वारा, केलवा, कुंवारिया, कुंभलगढ़ आदि क्षेत्रों में शुक्रवार का दिनभर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चलता रहा। आसमान में दिन भर काले घने बादल छाए रहे जिससे दिनभर धूप नहीं खिली। जिला मुख्यालय पर दोपहर बाद 15 मिनट तक मध्यम से तेज बारिश हुई जिससे सडके तर हो गई। इसके बाद लगातार रिमझीम बारिश होती रही। इस बारिश से फसलों को नया जीवनदान मिला है। खेतों में बुवाई को लेकर बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चहरे खिलने लगे है।
कलक्ट्रेट में स्थापित जिला नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान सबसे अधिक 21 मिमी वर्षा भीम में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम वर्षा देवगढ़ व राजसमन्द में 4-4 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इसी तरह आमेट में 6 नाथद्वारा एवं रेलमगरा में 10-10 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
suresh bhat -न्यूज सर्विस
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...