राजसमन्द
भाविप के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
suresh bhatराजसमंद। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भाविप राजसमन्द शाखा की ओर से सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में 50 फिट रोड़ स्थित राड़ाजी बावजी स्थल के पास मुख्य मार्ग पर नव स्थापित वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। सभापति सुरेश पालीवाल ने वाटर कूलर का लोकार्पण करते हुए परिषद के सेवा कार्यो की सराहना की तथा इसे सभी के लिए प्रेरणादायी बताया। यह वाटर कूलर भाविप की प्रेरणा पर लाला जुगलाल-लाला मुन्ना लाल की पुण्य स्मृति में गोयल मार्बल पसून्द के निदेशक सीताराम गोयल, राकेश गोयल, पर्व गोयल व रिद्धिमा गोयल की ओर से जन सेवार्थ भेंट किया गया है। कार्यक्रम में भाविप के प्रान्तीय संरक्षक कमलकिशोर व्यास, सतीश तापडिय़ा, अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव जयप्रकाश मंत्री, पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, प्रमोद सोनी, सुभाष पालीवाल, नवीन असावा, भूपेन्द्र मादरेचा, पर्व गोयल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्षद मोहन कुमावत ने राड़ाजी बावजी मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का इकलई पहना कर स्वागत किया। इसके बाद सभापति सहित अतिथियों ने सडक़ किनारे पौधरोपण भी किया।
फोटो- राजसमंद। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर वाटर कूलर का लोकार्पण करते सभापति सुरेश पालीवाल व भाविप पदाधिकारी। फोटो-सुरेश भाट
suresh bhat - आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...