राजसमन्द
एसएसओ पोर्टल पर अद्यतन का विशेष अभियान कल से
suresh bhatराजसमंद। पालनहार योजनान्तर्गत लाभार्थियों के भामाशाह तथा आधारकार्ड संख्या नवीन एसएसओ पोर्टल पर अद्यतन करने के लिए 27 जून से जिले की सभी पंचायत समितियों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य सभी पालनहार लाभार्थियों को समय पर सहायता प्राप्त कराना है। इसके अभाव में मार्च 2017 के बाद का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि अभियान जिले की सातों पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर के माध्यम से चलाया जाएगा। जिसके तहत 27 जून को ग्राम पंचायत पसून्द, आत्मा, केलवा, बामनटूकड़ा तथा पड़ासली के लिए केलवा में शिविर का आयोजन होगा। देवगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लसानी, ईशरमण्ड तथा ताल के लिए लसानी में, भीम की टोगी, थानेटा, बली, कूकड़ा तथा लसाडिय़ा के लिए अटल सेवा केन्द्र भीम, रेलमगरा की लापस्या, पीपली अहिरान, गोगाथला, कुरज, पीपावास, जुणदा तथा पनोतिया के लिए कुरज अटल सेवा केन्द्र, कुंभलगढ़ केलवाड़ा, गवार, तलादरी तथा कडिय़ा के लिए केलवाड़ा, आमेट की सियाणा, आईडाणा, दौवड़ा तथा जेतपुरा के लिए सियाणा अटल सेवा केन्द्र पर एवं खमनोर पंचायत समिति की देलवाड़ा, बिलोता तथा कालीवास ग्राम पंचायतों के लिए देलवाड़ा अटल सेवा केन्द्र पर शिविरों का आयोजन होगा।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...