राजसमन्द
बाल साहित्य कार्यशाला आयोजित
paliwalwaniराजसमंद। साहित्य अकादमी नई दिल्ली एवं अणुविभा के संयुक्त तत्वावधान में अणुविभा के बालोदय पुस्तकालय में दो दिवसीय बाल साहित्य कार्यशाला प्रारम्भ हुई। कार्यशाला में प्रख्यात बाल साहित्यकार दीविक रमेश ने कहा कि बाल साहित्य में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए बाल साहित्य की रचना और प्रस्तुति दोनों की गुणवत्ता पर हमें ध्यान देना होगा। बच्चों की मानसिकता को समझे बिना यह सम्भव नहीं हो सकता। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ. विमला भण्डारी सलूम्बर ने कहा कि बच्चों के हाथों तक अच्छा साहित्य पहुंचे यह अभिभावक, शिक्षक, सरकार हर किसी का दायित्व है। इस दौरान राष्ट्रीय बाल साहित्यकार डॉ. नागेश पाण्डेय संजय ने भी सम्बोधित किया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ. मंजरी शुक्ला ने कहानी लेखन के सूत्र पर रोचक अन्दाज में प्रकाश डाला। श्रीकृष्ण शलभ, रजनीकान्त शुक्ल आदि ने भी बालकों के संस्कार एवं विकास को लेकर चर्चा की। कार्यशाला में चतुर कोठारी, प्रकाश तातेड़, कुसुम अग्रवाल, डॉ. राकेश तैलंग, जगदीश खण्डेलवाल, नारायणसिंह राव, सूर्यप्रकाश दीक्षित सहित अनेक वक्ताओं ने अपनी समसामयिक टिप्पणी दी।
न्यूज सर्विस
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...