राजसमंद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू एवं प्रदेशाध्यक्ष भोपाराम के निर्देशानुसार संभागीय समन्वयक एवं पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत द्वारा शंकरनाथ नंगाणी कालबेलिया को संभागीय महामंत्री पद पर नियुक्त किया। साथ ही नंगाणी को संगठन को जिम्मेदारी एवं संविधान में रहकर कार्य करने व मजबूती प्रदान करने की शपथ दिलाई गर्ई।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...