राजसमन्द
सम्पूर्ण जिले में आयोजित होंगे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर
Suresh Bhatराजसमंद। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के आयोजन के सम्बन्ध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सोमवार को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एवं मुख्य सचिव ओपी मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अशोक जैन, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समित शर्मा के निर्देशन में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आमुखीकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि विडियो कॉन्फ्रेन्स जिले के समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर पीसी बेरवाल, एडीएम ब्रजमोहन बैरवा, एसीइओं रौनक बैरागी, सीएमएचओं डॉ. पंकज गौड़ उपस्थित थे। राणावत ने बताया कि इसके तहत एक जून से 24 सितम्बर तक ई-मित्र अथवा अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से चिन्हीकरण एवं पंजीयन के कार्य संपादित किए जाएंगे। इसी प्रकार 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर तक विधानसभा वार शिविर आयोजित कर निरूशक्तता प्रमाणीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर 2017 से 31 मार्च 2018 तक कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
(न्यूज सर्विस)
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...