राजसमन्द
प्रभु धर्मराज देवनारायण एवं ताकाजी की मूर्ति महोत्सव आज
सुरेश पालीवालमेरड़ा। भोपाजी मोडाजी, तुलसीराम जी, भंवर जी ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि राजसमंद स्थित धर्मराज देवनारायण एवं ताकाजी की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन तिकीरामंड बाबजी, मेरड़ा खालसा राजसमंद, राजस्थान पर दिनांक 31 मई से आरंभ हुआ। जिसमें विनायक स्थापना 31 मई को विधि विधान से संपन्न हुई। जलयात्रा देवता स्थापन पूजन, हवन अधिवास 3 जून को प्रातः 8.15 मिनिट पर, भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह पुष्पों की पंखडियों से शानदार स्वागत ग्रामीणवासियों एवं पालीवाल बंधुओं ने किया। कल रात्रि जागरण 3 जून को शाम 5 बजे से शुरू हुआ जो ब्रह्ममुर्हूत तक चलेगा। तद्पश्चात् मंगल प्रतिष्ठा आज 4 जून को ब्रह्ममुर्हत में प्रभु धर्मराज देवनारायण एवं ताकाजी की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन संपन्न होगा। उसके बाद महाप्रसादी 4 जून को प्रात: 9 बजे से आरंभ होगी। जिसमें आप सभी समाजबंधु की उपस्थिति सादर प्रार्थनीएं रहेगी। आयोजन के सर्वश्री तुलसीराम जी, शंकरलाल जी, वेणीराम जी, जगदीश जी, भैरूलाल जी, जमनालाल जी, जगदीश जी, लेहरीलाल जी, नानालाल जी, च. शंकरलाल जी, पुरुषोत्तम जी, मोहनलाल जी, प्रेमशंकर जी, हरिशंकर जी, (हापु), नरेश जी, भेरूलाल जी, शंकरलाल जी, चतुर्भुज जी, परसराम जी, किशनलाल जी, नारायणलाल जी, ओमप्रकाश जी, (गोटू) एवम् समस्त ग्रामवासी मेरड़ा खालसा, राजस्थान की ओर से आप सभी समस्त आज के आयोजन में सादर आमंत्रित है। स्नेहपूर्वक भोजन प्रसादी करके ही प्रस्थान करें।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश पालीवाल
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...