राजसमन्द
मेवाड़ केसरी भवन के शुभारंभ में उमड़ा जनसैलाब
कमलेश पुरोहितझालों की मंदार (राज.)। राजसमंद स्थित खमनोर कस्बे के समीपस्त झालों की मंदार गांव में जैन स्वेताम्बर संघ द्वारा आयोजित अंजनशाला का महोत्सव एवं मेवाड़ केशरी भवन के समारोह में आसपास के हजारों जैन प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। तो पुरा गांव अचभित हो गया। ग्रामीणवासयिों ने जैन स्तेताम्बार संघ द्वारा आयोजित अंजनशाला का महोत्सव एवं मेवाड़ केशरी भवन के समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं श्रद्वालुओं का भप्य स्वागत किया।
हजारों साधकों ने अगुवाई की
मेवाड़ जैनसंघ के अध्यक्ष श्री मोहनलाल पामेचा ने पालीवाल वाणी को बताया कि झालों की मंदार के 25 ट्रस्टीयों के द्वारा निर्मित भवन के प्रेरणादायक विजय हिमाचल सूरी जी म.सा. के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रातरू गांव गुडा स्कूल ग्राउंड से गुरुदेव का नगर प्रवेश में हजारों साधको ने अगुवाई की। जगह-जगह स्वागत किया।
सात दिवसीय आयोजन में अतिथियों की भीड़
चम्पापुरी नगरी में कुंभ दीपक स्थापना स्वामिवात्सल्य श्री पार्श्व पंचकल्याणक पूजा आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ। संघ के अध्यक्ष श्री मोहनलाल पामेचा ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम मे रोजाना कई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। कार्यक्रम में प्रवासियों का मेला लगा है। पूरे गांव को आकर्षित रंग बिरंगे पतवारों से सजाया गया है। श्री महेन्द्र पालीवाल भी प्रवासियों का पुरा ध्यान लगा कर सेवा प्रदान कर रहे है। विधायक श्री कल्याणसिंह नाथद्वारा, कांग्रेस विधायक नाथद्वारा के दावेदार श्री मांगीलाल पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, कमलेश पुरोहित सहित अनेक गणमान्य अतिथिगणों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो कमलेश पुरोहित
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...