राजसमन्द
योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण : प्रधान
Ayush Paliwalराजसमंद | पुनर्जागरणयात्रा गुरुवार को भाटोली पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमंद प्रधान रीना कुमावत ने राज्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही। युवा कार्यकर्ता दुर्गेश पालीवाल, ललिता छीपा, मुकेश छीपा अंजू कंवर ने शौचालय पर नुक्कड़ नाटक कर प्रस्तुति दी। सरपंच संगीता बैरवा, उपसरपंच लीलाधर देराश्री, संस्थाप्रधान हरिकृष्ण पालीवाल, सचिव दिनेशपुरी गोस्वामी, माधव लाल गाडरी आदि उपस्थित थे।