राजसमन्द
बालिका उत्थान शिविर 16 से
paliwalwaniराजसमंद। जिला मुख्यालय के 100 फीट रोड़ पर स्थित भिक्षु निलियम में 16 से 23 मई तक सात दिवसीय नि:शुल्क बालिका उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं, बालिकाओं एवं अतिथियों की व्यवस्था के लिए विभिन्न संबंधित विभागीय अधिकारियों से पर्याप्त संख्या में महिला-पुरूष पुलिस एवं होमगार्ड तैनाती, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था, मौके पर चिकित्सा सुविधा, अनवरत विद्युत व्यवस्था आदि के लिए आग्रह किया है।