राजस्थान

शादी के चंद घंटों बाद बिल्डिंग से क्यों और कैसे गिरी दुल्हन : परिवार में मातम पसरा

paliwalwani
शादी के चंद घंटों बाद बिल्डिंग से क्यों और कैसे गिरी दुल्हन : परिवार में मातम पसरा
शादी के चंद घंटों बाद बिल्डिंग से क्यों और कैसे गिरी दुल्हन : परिवार में मातम पसरा

अजमेर : शादी के कुछ ही घंटों बाद बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर एक नवविवाहिता कोमल शर्मा (Bride Death) की मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय दूल्हे के घर में बहू के स्वागत की रस्में पूरी करने की तैयारी चल रही थी. दूसरी ओर मायके में बेटी की शादी निपटाने के बाद माता-पिता, बहनें आराम कर रही थी. लेकिन आज दोनों परिवार में मातम पसरा है.

लड़की के परिजन दूल्हा और उसके परिवार वालों पर दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करने, शादी के समय ही दूल्हे के शराब के नशे में होने सहित कई आरोप लगा रहे हैं. दूसरी ओर दूल्हे के पिता का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी. दुल्हन ने मेरे बेटे के सामने छत से छलांग लगाई. फिलहाल मामले में दहेज हत्या (Dowry Case) का मामला दर्ज हो चुका है. पुलिस दूल्हे को हिरासत में ले चुकी है. 

दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले का है. जहां 8 जुलाई 2024 को शादी के मात्र एक दिन बाद कोमल शर्मा नामक 32 वर्षीय युवती की एक बिल्डिंग के 7वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. दुल्हन जयपुर (Jaipur) की रहने वाली पढ़ी-लिखी लड़की थी, जो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर का जॉब करती थी.

शादी के चंद घंटों बाद दुल्हन की बिल्डिंग से गिरकर मौत की यह घटना 8 जुलाई सोमवार दोपहर 3.30 बजे की है. अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में बीके कौल नगर नामक एक मोहल्ला है. यह मोहल्ला पॉर्श है. यहां शहर के कई बड़े कारोबारी रहते हैं. इस बीके कौल नगर नामक मोहल्ले में गोकुलधाम अपार्टमेंट है. जिसकी 6ठी मंजिल पर फ्लैट नंबर-602 में नंदकिशोर बंसल का परिवार रहता है. नंदकिशोर बंसल का साड़ियों का कारोबार है. उन्हीं के बेटे रोनक बंसल की रविवार 7 जुलाई को जयपुर की कोमल शर्मा से शादी हुई थी. 

घटना के बारे में क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया- शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि कोमल शर्मा पत्नी रोनक बंसल ने सुसाइड किया है. युवती जयपुर की रहने वाली थी. कोमल और रोनक की इंटर कास्ट अरेंज मैरिज थी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 4 बजे कोमल और रोनक के शादी के फेरे हुए थे. सुबह 7 बजे दूल्हा-दुल्हन घर पहुंचे. दूल्हे के परिजनों ने बताया कि दोपहर बाद दुल्हन को घबराहट हुई. वह रोनक के साथ छत पर चली गई. पति को बोली कि बैठने के लिए एक कुर्सी ले आओ. पति छत पर दूसरी तरफ रखी कुर्सी को लेने के लिए गया. इसी दौरान उसने छलांग दी.

अब इस घटना के एक दिन कोमल की मौत की पहेली सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही है. आज रोनक के पिता नंदकिशोर मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपी को बेबुनियाद बताया. उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि पुलिस की जांच में सच साबित हो जाएगा. 

दूल्हन की बहन ने लगाए थे आरोप

दूसरी ओर इस मामले में दुल्हन कोमल की बहन सोनाली ने कहा कि रोनक झूठा है. शराब पीता है, गुटखा भी खाता है. शादी से पहले लड़के से पूछा तो कहा था- केवल पार्टी में ही पीता हूं. गुटखा तो कब का छोड़ दिया. नशे में फेरों में लड़ लिया. मेरी बहन बहुत स्ट्रांग थी. हमारी शादी उसने की है. हम तीनों भाई-बहनों को उसने पाला था. वह सुसाइड नहीं कर सकती. सोनाली ने बताया दीदी ने एमकॉम तक की पढ़ाई की थी, वो टीचर थी, 50 हजार रुपए महीना कमाती थी. मम्मी-पापा को भी सपोर्ट किया है. वो कभी सुसाइड नहीं कर सकती.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News