राजस्थान

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा : वैदिक ऋचाओ से गुंजा मंदारेश्वर धाम : मेनारिया संदेश के संपादक श्री चंद्रशेखर मेहता सम्मानित

paliwalwani
विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा : वैदिक ऋचाओ से गुंजा मंदारेश्वर धाम : मेनारिया संदेश के संपादक श्री चंद्रशेखर मेहता सम्मानित
विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा : वैदिक ऋचाओ से गुंजा मंदारेश्वर धाम : मेनारिया संदेश के संपादक श्री चंद्रशेखर मेहता सम्मानित

बांसवाड़ा.

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा दत्त मंदारेश्वर मंदिर मे चतुर्थ यज्ञोपवित एवम तृतीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. आचार्य राकेश शुक्ला के आचार्यत्व मे 7 बटुको ने पवित्र यज्ञोपवित धारण किया. ललित जोशी (लल्लू भाई) ने सर्वप्रथम आगंतुक विप्रजनो का तिलक, उपर्णा द्वारा स्वागत किया गया और पंजीयन किया. 

गृह शांति होम, संकल्प, शिवार्चं के साथ वैदिक ऋचाओ के साथ यज्ञोपवित पूजन कर्म संपादित हुआ. सिद्ध गायत्री मंत्र के समवेत उच्चारण से पूरा क्षेत्र आध्यात्ममय हो गया. काशी दोड़ मे बटुको ने दोड़ लगाई. 

यज्ञोपवित संस्कार मे प्रदेश उपाध्यक्ष दिनदयाल शर्मा, प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रामशंकर जोशी, वनेश्वर पंड्या, मदन मोहन भट्ट, राघव वैष्णव ने व्यवस्थाओ मे सहयोग किया. इस अवसर 80 वर्ष से अधिक उम्र के सामाजिक कार्यकर्ताओ को ब्रमर्षि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रतापगढ़ से आए चन्द्रशेखर मेहता सम्पादक मेनारिया सन्देश, पूर्व जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन प्रतापगढ़ को पुस्तक भेट करके ऊपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. 

सम्मान समारोह को सफल बनाने मे प्रदेश महामन्त्री योगेश जोशी, महिला प्रदेश महामन्त्री डॉ. कीर्ति आचार्य, वरिष्ठ विनीता शर्मा, जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, प्रदेश सचिव नवनीत त्रिवेदी ने अपना योगदान दिया. परिचय सम्मेलन मे 107 विवाह योग्य युवक युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परिचय दिया.

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने सभी को बेटियों का विवाह समय पर करने और बहुओ को पढ़ाने के बारे मे बेटी व्याहो बहु पढ़ाओ का संकल्प दिलाया. संचालन ललित जोशी ने किया और आभार राम शंकर जोशी ने व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News