राजस्थान

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में मचा हड़कंप : कोरोना विस्फोट : एक साथ 15 नए मरीज मिले

Paliwalwani
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में मचा हड़कंप : कोरोना विस्फोट : एक साथ 15 नए मरीज मिले
सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में मचा हड़कंप : कोरोना विस्फोट : एक साथ 15 नए मरीज मिले

गंगापुर सिटी। (सीताराम गर्ग की नजर में...) सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में कल कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां गंगापुर सिटी क्षेत्र में कल एक ही दिन में एक साथ 15 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे स्थानीय प्रशासन एवं निवासियों में हड़कंप मच गया है। साथ ही गंगापुर सिटी के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया और एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। प्रशासन की इतनी सख़्ती होने के बाद भी कोरोना के एक साथ 15 नए मरीज मिलना निश्चित ही आश्चर्य की बात हैं। 

● प्रशासन के साथ-साथ जनता की लापरवाही आखिर क्यों...

प्रशासन और जनता की लापरवाही एक साथ देखने को मिल रही हैं, लोग जानबुझकर कोरोना संक्रमित वायरस के मौत के कुंए में जाने को तैयार बैठा हैं, लेकिन तमाम रोक थाम के बाद भी नतीजा सिफर निकला। परंतु इसे जिन लोगों ने मेडिकल एडवाइजरी का पालन नहीं किया, उनकी लापरवाही कहें या प्रशासन की अनदेखी। खैर जो भी है, फिलहाल स्थानीय प्रशासन में बहुत ज्यादा हड़कंप है। दरअसल प्रशासन के लिए इन सभी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री निकालना एवं इनके संपर्क में आये हुए लोगों का पता लगाना तथा उन्हें समय रहते उपचार की उपलब्धि कराना बहुत ही चुनौती भरा कार्य रहने वाला है। अभी कुछ समय पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूची के अनुसार चूली की बगीची से एक साथ 5 नए मामले पाये गए हैं, गौरतलब है कि यहाँ गत दिनों एक मरीज कोरोना से संक्रमित था एवं इलाज के दौरान उसकी मृत्यु भी हो गयी थी। वहीं एकता कॉलोनी से 8 नए मामले, रेल्वे स्टेशन के पास से 1 नया मामला, तथा करौली फाटक के पास से भी एक नया मामला सामने आया है।

● क्यों बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के केस

कल कोरोना पॉजिटिव मिले केस में रेलवे स्टेशन के पास से अंकुश शर्मा उम्र 32 वर्ष, करौली फाटक से मुकेश चंद उम्र 33 वर्ष, चूली की बगीची से अन्नो (65), आबिद (21), खुशबू (16), रफीक (45), तहरीन (6) शामिल हैं। एकता कॉलोनी महू कला से साबिर हुसैन (41), ताहिर हुसैन (26), सद्दाम हुसैन (29), हानिफ हुसैन (55), सलमा बानो (36), मोहसीन खान (37), संजीदा बानो (43), सोहेल खान शामिल हैं।सभी लोगों से इस बीमारी को समझ मे लाने की अपील की जाती है, कृपया इसे हल्के में बिल्कुल भी ना लें। अपने अपने घरों में रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने साथ अपने सभी परिजनों को तथा आस पास के लोगों को भी स्वस्थ रखें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News