राजस्थान
पालीवाल समाज के सानिध्य में तुलसी विवाह का आयोजन टाडावाडा गुजरान में ऐतिहासिक संपन्न
Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️
● श्री ठाकुर जी विदाई में उमड़ा समाजजन-श्री मांगीलाल केसाजी कांगस परिवार बना साक्षी
टाडावाडा गुजरान । पालीवाल शिक्षा समिति इंदौर के सचिव एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरलाल पालीवाल (पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी) ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी टाडावाडा गुजरान में श्री सालीग्राम जी ओर श्री ठाकुरजी का तुलसी विवाह का आयोजन खाका का ’गुड़ा के श्री मांगीलाल केसाजी कांगस, गुर्जर के निवास स्थान पर भव्य धुमधाम से तुलसी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। टाडावाडा श्री चारभुजानाथ जी के मंदिर के शुभ विवाह के मंगल कार्यक्रम से लेकर ठाकुरजी की विदाई तक की संपूर्ण व्यवस्था श्री मांगीलाल जी कांगस की ओर से की गई। आयोजन में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी टाडावाडा के सानिध्य में आयोजित हुआ।
सुबह से ही सभी सदस्य मंदिर की साज-सज्जा ओर वंदनवर संजाने में लगे हुए थे, युवाओं की टोली ओर वरिष्ठजनों के साथ-साथ मातृशक्ति भी सुबह से लेकर शाम तक उत्साह का चरम पर था। बग्गी में श्री ठाकुर जी की पालकी शाही बारात में शामिल हुई। बारात में बेण्डबाजे, ढोल नगाडे, थाली-मदाल की गूंज से टाडावाडा गुजरान में कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई व्यवस्था तारिफे काबिल रही। बारात में सभी पुरूष बराती सफेद वेशभूषा एवं रंगबिरंगी साफे एवं महिलाऐ केशरिया साडी पहने हुई थी सभी बरातियो ने ढोलक की थाप एवं बेण्ड पर खुब झुमे नृत्य का आनंद लिया। गोधुली बेला में श्री मांगीलाल जी कांगस ने सपत्नी अध्यक्ष खाका के वास गांव के कांगस परिवार व टाडावाडा गांव के गुर्जर बंधओं ने श्री ठाकुरजी व बरातियों का केसरिया दुपट्टा धारण कराकर भव्य स्वागत किया। श्री मांगीलाल जी कांगस ने सपत्नीक बैठकर विवाह कार्य संपन्न कराया। तुलसी विवाह में समाज द्वारा कन्या दान में प्राप्त राशि व रकम एवं सोना चांदी के जेवर चारभुजाजी के मंदिर ठाकुरजी को भेंट की गई। समाज सेवा समिति अध्यक्ष श्री रामलाल जोशी सहित अन्य वरिष्ठ जनों में सर्वश्री भीमराज जी, नाथूलाल जी, कालुराम जी, धन्नालाल जी, परसराम जी, रूपलाल जी, रमेश जी, मगनलाल जी वैष्णव परिवार के समस्त जनों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल जी व पुजारी श्री सवामाहाराज का विशेष सहयोग व प्रयास सराहनीय रहा। आयोजन में मुम्बई, इंदौर, अहमदाबाद से काफी प्रवासी जनों की सराहनीय उपस्थिती रही। पधारे सभी बराती एवं समस्त जाती १२ खेडों के सज्जनों के लिए भोजन प्रसादी रखी गई थी जो की सहरानीय रही। दिल से कांगस परिवार ने साधुवाद दिया ओर ठाकुर जी को तुलसी सहित शनिवार को पूर्ण वैवाहिक रिती रिवाजों/मान्यताओं के तहत विदाई की गई। विवाह में पधारे सभी जनों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही ठाकुर जी का आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहे यह दिल से आशीष दिया। टाडावाडा गुजरान में यह ऐतिहासिक आयोजन कई सालों तक याद किया जाएगा। जिसमें टाडावाडा गुजरान के समाजबंधु सहित दुर-दराज से विराजमान अतिथि आयोजन के साक्षी बने।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Anil bagora-Ayush paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...