राजस्थान

पायल चोरी करने के लिए लूटेरों ने काट लिए 108 साल की बुजुर्ग के पैर, दर्द से कराहती रही महिला

Pushplata
पायल चोरी करने के लिए लूटेरों ने काट लिए 108 साल की बुजुर्ग के पैर, दर्द से कराहती रही महिला
पायल चोरी करने के लिए लूटेरों ने काट लिए 108 साल की बुजुर्ग के पैर, दर्द से कराहती रही महिला

राजस्थान में चोरी की रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 100 साल से ज्यादा उम्र की एक महिला की चांदी की पायल चुराने के लिए चोरों ने उसके पैर ही काट दिए। महिला दर्द से कराहती रही और चोर महिला को इसी हालत में छोड़कर फरार हो गए।

यह घटना गलता गेट इलाके में सुबह करीब पांच बजे हुई। पुलिस ने कहा कि महिला को बहुत खून बह रहा था और दर्द से कराह रही थी और चोर उसको इसी हालत में छोड़कर वहां से चले गए। पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों को करीब एक घंटे बाद हमले की जानकारी हुई और महिला को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया।

मीना कॉलोनी निवासी पीड़िता जमुना देवी अपनी बेटी और पोती के साथ रहती हैं। परिवार के मुताबिक, लुटेरे 108 उम्र की महिला को खींचकर घर के बाहर बने बाथरूम में ले गए और वहां धारदार हथियार से उसके पैर काट दिए। इसके बाद वह महिला की चांदी की पायल चोरी करके ले गए। गलता गेट स्टेशन हाउस ऑफिस (एसएचओ) मुकेश कुमार खरदिया ने कहा कि चोरी करने के बाद चोर मौके से फरार हो गए।

घटना के क्रम के बारे में बताते हुए, पीड़िता की बेटी गोविंदी देवी ने कहा, “मेरी बेटी ने मुझे बताया कि मां घर के बाहर पड़ी हैं और उनके पैर कटे हुए हैं। हम तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। उनकी हालत गंभीर है।” पीड़िता के भतीजे गोपाल मीना ने कहा कि जब लुटेरों ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया तो घर में सभी लोग सो रहे थे। बुजुर्ग महिला अलार्म नहीं बजा पा रही थीं इसलिए परिवार के अन्य लोग इस हमले से अनजान थे।

मीना ने कहा कि सुबह करीब छह बजे जब पीड़िता की पोती को वह नहीं मिलीं तो वह उन्हें ढूंढने लगीं। इसके बाद उन्होंने देखा कि वह घर के बाहर जमीन पर पड़ी हैं और उनके पैर कटे हुए हैं। एसएचओ ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सुबूत एकत्र किए गए हैं और इलाके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके से एक धारदार हथियार बरामद किया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News