राजस्थान
paliwal news : खुश पालीवाल का भारतीय शूटिंग टीम में ट्रायल के लिए चयन
paliwalwani
पोकरण. खुश पालीवाल का भारतीय शूटिंग टीम में ट्रायल के लिए सलेक्शन होने पर पोकरण में खुशी की लहर छा गई और परिजनों को लोगो ने खुश की उपलब्धि पर बधाइयां दी. जानकारी के अनुसार नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली में डॉ करणीसिंह शूटिंग रेंज में हुआ.