Thursday, 24 July 2025

राजस्थान

खाटू श्याम में उमड़ी लाखो भक्तो की भीड़ : एकादशी पर 13 लाख से ज्यादा भक्त खाटू आए, भीड़ बढ़ने पर 14 लाइन खोली

Paliwalwani
खाटू श्याम में उमड़ी लाखो भक्तो की भीड़ : एकादशी पर 13 लाख से ज्यादा भक्त खाटू आए, भीड़ बढ़ने पर 14 लाइन खोली
खाटू श्याम में उमड़ी लाखो भक्तो की भीड़ : एकादशी पर 13 लाख से ज्यादा भक्त खाटू आए, भीड़ बढ़ने पर 14 लाइन खोली

खाटूश्याम के लक्खी मेले में एकादशी पर लाखों भक्त दर्शन करने पहुंचे हैं। 85 दिन तक मंदिर बंद रहने के बाद इस बार मेले में काफी भीड़ है। एकादशी पर अभी तक करीब 13 लाख श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर चुके हैं। भीड़ को देखते हुए गुरुवार रात से 14 लाइन को भी खोल दिया गया था। सभी 14 लाइन भक्तों से भरी हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाबा नगर भ्रमण के लिए निकले थे। शाम पौने 7 बजे संध्या आरती हुई।

बाबा का फाल्गुन मेला 22 फरवरी से भरा जा रहा है। मेले में करीब 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। एकादशी पर मुख्य मेला होता है। राजस्थान और दूसरे राज्यों से भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शन करने आए हैं। आज बाबा ने दिन में सजे-धजे रथ में विराजमान होकर करीब 2 घंटे तक पूरा नगर भ्रमण भी किया था। जिसके बाद वापस मंदिर आए थे। इस दौरान भक्तों ने जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया।

घर से चूरमा बनाकर लाए भक्त

श्रद्धालु अपने घरों से ही बाबा को भोग लगाने ने लिए चूरमा लेकर आए हैं। जयपुर के रहने वाले कमलेश ने बताया कि इतनी भीड़ होने के बाद भी एक से डेढ़ घंटे में दर्शन हो गए। कमलेश ने बताया कि वह बाबा को भोग लगाने के लिए अपने घर से ही घी के चूरमे के लड्डू लेकर आया था।

सिरसा से आई भक्त बोलीं, बाबा की कृपा से लव मैरिज हुई

सिरसा से आई भक्त पल्लवी ने बताया कि वह आज छठवीं बार मेले में दर्शन करने के लिए आई है। बाबा की कृपा से उसकी लव मैरिज हुई और अब उसकी सरकारी नौकरी भी लग चुकी है।

शादी की सालगिरह पर दर्शन करने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी पत्नी के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उनकी शुक्रवार को शादी की सालगिरह भी थी। मंदिर कमेटी मंत्री श्याम सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रतीक चिह्न भेंट किया। दर्शन के बाद पूनियां ने कहा कि उन्होंने बाबा से राजनीति और समाज में अमन-चैन और सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी है। इस दौरान कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस सड़क और सदन दोनों जगह चर्चा करने से भाग रही है। इस कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई है।

उन्होंने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा शनिवार को जयपुर में पेपर लीक, भ्रष्टाचार और प्रदेश में अराजकता के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। पूनियां ने वसुंधरा राजे के सालासर में जन्मदिन पर मनाने पर कहा कि राजनेता का जन्मदिन कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। हर राजनेता के जन्मदिन पर लोग बड़ी संख्या में बधाई देने पहुंचते हैं।

बाबा के दरबार में VVIP दर्शन बंद

मंदिर कमेटी ने प्रशासन के साथ मिलकर वीवीआईपी दर्शनों की व्यवस्था को पूरी तरह से बंद करा दिया है। पहले पीछे के रास्ते से कमेटी के ऑफिस तक लाया जाता था। कमेटी के ऑफिस के पास से बने रास्ते से मंदिर तक गार्ड लेकर जाते थे। ये रास्ता सीधे ही बाबा के सामने लगे बैरिकेड के पास तक आता था। यहां पर बाबा के सामने बैठाकर दर्शन कराए जाते थे। मोरछड़ी से आशीर्वाद दिया जाता था। दर्शन कराने के बाद पीछे के रास्ते से ही वापस लेकर आते थे।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News