राजस्थान
सांवरा सेठ के भंडारे की 2 दिन से गिनती जारी, 10 करोड़ के पास पहुंचा चढ़ावा, दान में 1.25KG सोना और 37KG चांदी मिली
Paliwalwaniहमारे देश में जो मंदिरों की बात करे तब सबसे ज्यादा दान-भेट बालाजी मंदिर में पाया गया है इसी तरह वैष्णोदेवी मंदिर, अंबाजी मंदिर, बालाजी मंदिर इसी तरह दुसरे कही मंदिर है जिसमे बड़ी मात्र में दान-भेट मिल रही है| भारत में वैष्णव संप्रदाय का मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर जो दान के मामले में सबसे अमीर मंदिर है| इस मंदिर के वास्तुकला देखने के लायक है, भक्त यहाँ हर साल लगभग 600 करोड़ रूपये दान के रूप में देते है| इस बात में आज जो मंदिर ने दान के रूप में जो चर्चा में आया है उस मंदिर जो मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सावलिया सेठ के भंडार में जो दान-भेट मिली है वो चर्चा में है|
इस मंदिर में जो दान-भेट मिली है इसमें दो दिन से भंडार की गिनती चल रही है इसमें शनिवार के दिन उसमे से 2 करोड़ 4 लाख रुपये निकले इसके साथ ही साथ 775 ग्राम सोना और 8 किलो 150ग्राम चांदी मिली है| उस मेवाड़ के कृष्णधाम जो सावलिया सेठ के मंदिर में से दुसरे दिन रिकोर तोड़ दान-भेट मिली है, उसमे से 470ग्राम 930मिलीग्राम सोना और 29किलो 226ग्राम 900मिलीग्राम चांदी मिली सूत्रों के अनुसार अभी गिनती बाकि है|
बालाजी मंदिर और वैष्णोदेवी मंदिर में जो दान-भेट मिल रही है इसी तरह आज एक दूसरा मंदिर जो चर्चा में आ रहा है इस मंदिरों में करोडो रूपये का दान-भेट मिल रहा है और इसके साथ सोना-चांदी की भेट भी बड़ी मात्रा में मिल रही है| शुक्रवार के चतुर्दशी के दिन दान पेटी खोली तब उसमे से 5 करोड़ 8 हजार रुपयों की गिनती हुई थी इसके साथ जब मनिऑर्डर के भी गिनती हुई तब उसमे से 2 करोड़ 3 लाख का चढ़ावा मिला था|
हमारे हिन्दू धर्म में जो भगवान के मदिरो में आस्था के केंद्र बने हुए है उसमे जो मंदिरों में दान-भेट मिल रहा है उसमे से सभी मंदिर के ट्रस्ट एक गरीबो को सही के लिए मदद करता है साथ ही साथ जिन लोगो की आस्था रखने जब आस्था पूरी हो जाती है तब मानता में जो था वह सब मंदिर में चढ़ाया जाता है इस तरह कृष्णधाम के सावलिया सेठ के मंदिर में जो करोडो का दान-भेट मिला है इसी के साथ जो सोना और चांदी का भेट मिला है वो आज के दिनों में चर्चा विषय बन गया है| उसमे इस मंदिर भक्तो में आस्था के केंद्र बन गया है|