राजस्थान

मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में हैं क्या ? और मुस्कुराने लगीं : वसुंधरा राजे

paliwalwani
मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में हैं क्या ? और मुस्कुराने लगीं : वसुंधरा राजे
मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में हैं क्या ? और मुस्कुराने लगीं : वसुंधरा राजे

पाली. वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) कोई भी बयान बस यूं ही नहीं दे देती. उनके हर बयान का एक-एक शब्द कुछ ना कुछ मायने लिये होता है. फिलहाल वसुंधरा राजे के पाली में एक कार्यकर्ता के सवाल पर दिया गया जवाब, चर्चा में है. दरअसल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पाली के बारवा गांव पहुंची थी. जहां शिक्षक नरपत सिंह राजपुरोहित की बेटी का शादी समारोह था. 

पूर्व सीएम राजे ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया और  फिर उनका काफिला पाली के सादड़ी में रुका. बीजेपी कार्यकर्ताओं में से एक ने पूर्व सीएम से पूछा की मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ, इस पर वसुंधरा राजे ने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा मेरे हाथ में हैं क्या ? और मुस्कुराने लगीं. इस पर कार्यकर्ता ने फौरन कहा- आपके ही हाथ में है.

खैर एक पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक की अपने पूर्व मुख्यमंत्री से फिर से सत्ता संभालने की गुजारिश करना सामान्य बात है. पर सवाल ये कि क्या सच में मुख्यमंत्री बनना वसुंधरा राजे के हाथ में है. या नहीं. हाल फिलहाल की बदली राजनीतिक परिस्थियों के बीच तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता, जबकि मुख्यमंत्री कौन होगा ये सीधे दिल्ली से तय होता है.

एक पर्ची आती है,जिस पर क्या लिखा है. दिल्ली के आलाकमान के अलावा कोई नहीं जानता. और उस पर्ची को भी एक पूर्व मुख्यमंत्री से ही पढ़या जाता है. तो ऐसे में वसुंधरा राजे का कार्यकर्ता को दिया गया जवाब वाजिब है. कि क्या मुख्यमंत्री बनना मेरे हाथ में है ?

गोविंद मीणा ने कहा कि वसुंधरा राजे की प्रशासन पर अच्छी पकड़ रही और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की वे पहले सुनवाई करती थी. मैंने निवेदन किया आपको एक बार फिर सीएम बनना चाहिए.

आपको बता दें कि पाली के सादड़ी में बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में पूर्व सीएम राजे से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. पूर्व सीएम का कार्यकर्ताओं ने फूल माला और चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया. पूर्व सीएम से फिर से सीएम बनने की गुजारिश करने वाले बीजेपी मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि मैंने अपनी इच्छा जाहिर की. राजे दो बार सीएम रहीं है और दोनों बार उनका कार्यकारल अच्छा था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News