Sunday, 13 July 2025

राजस्थान

राष्ट्रीय पालीवाल परिचय सम्मेलन युवा महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियाँ

Sanjay Paliwal
राष्ट्रीय पालीवाल परिचय सम्मेलन युवा महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियाँ
राष्ट्रीय पालीवाल परिचय सम्मेलन युवा महोत्सव को लेकर जोरदार तैयारियाँ

जोधपुर। अखिल भारतीय पालीवाल संघ के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 13 और 14 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में होगा। इस आयोजन को लेकर प्रतिनिधि मंड़ल राजस्थान के विभिन्न शहरों में बसे पालीवाल बंधुओं को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। इस कड़ी में जोधपुर पालीवाल समाज प्रताप नगर होस्टल में राष्ट्रीय युवक युवती कार्यकम कानपुर मे 13 और 14 मई के आयोजन को लेकर रूपरेखा पर चर्चा की गई। दौ दिवसीय समेलन में आने का आमंत्रण देने व् इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया गया। पालीवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पालीवाल, राज्स्थान, प्रमोद जी कोटा, विनोद जी, रमेश जी, मनोहर जी, भंवरलाल जी, प्रकाश जी सहित पाली कार्यकारिणी समिति के सदस्य व जोधपुर संभाग के गणंमान्य लोग व पालीवाल नवयुवक मंडल, मुकेश पाालीवाल-बाप, पवन-छिदवाई, ललित, मोहन-दयाकोर, भंवर-मंडला भानवार-छिदवाई, पृथ्वीराज-मोखरही, भरत-जैसलमैर की टीम ने प्रताप नगर होस्टल के सभी युवा साथी ने सभी का स्वागत कर आयोजन के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर कहा कि ऐसे आयोजन से समाजबंधुओं में आत्मियता बढती है। पालीवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पालीवाल सहित सभी ने पालीवाल बंधुओं का आभार प्रकट किया।
जोधपुर नवयुग मंडल संभाग अध्यक मुकेश पालीवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

पालीवाल वाणी- संजय पालीवाल, चैराई

पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News