राजस्थान

पालीवाल एकता दिवस पर पाली में आपका इंतजार...

sanjay paliwal
पालीवाल एकता दिवस पर पाली में आपका इंतजार...
पालीवाल एकता दिवस पर पाली में आपका इंतजार...

पाली (राज.) भारत देश के वीर पालीवालो की कर्म भूमि पाली (मारवाड) राजस्थान मे 18 अगस्त रक्षाबंधन को समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस में मनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस कदम से समूचे पालीवाल समाज ने ऐतिहासिक फैसले का स्वागत जोरदार तरीके से किया जा रहा है। सम्पूर्ण पालीवाल बंधुओं ने भारत देश, विदेशों में बसे हुए समस्त पालीवाल बंधुओं से आग्रह किया है कि 18 अगस्त 2016 को पाली में आपका बेताबी से पाली इंतजार कर रही है। पाली (मारवाड) राजस्थान वासियों से भी आग्रह है कि पालीवाल होने के नाते आप भी अपने जिलों के भाइयांे के साथ पधारे ओर पाली की धरती करे पुकार एक व बार तो आओ मेरे लाल... की पुकार सुन लों मेरे प्रिय भाईयों रक्षाबंधन पर एकसूत्र में अपनी ताकत का अहसास जरूर कराओं...आपकी एकता से ही पालीवाल एकता दिवस मनाया जा रहा है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो से संजय पालीवाल, चैराई

पालीवाल एकता श्रावणी पूर्णिमा मनाई

पाली। पालीवाल ब्राह्मण संस्थान ने आज तीर्थ स्थल पाली में पालीवाल एकता श्रावणी महोत्सव के तहत आयोजन किया गया। जिसमें पालीवाल विकास ओर एकता पर जोर दिया गया। श्रावणी महोत्सव में समाज के कई समाज बंधुओं ने दुर-दराज से पधार कर पालीवाल एकता दिखाई दी। पालीवाल ब्राह्मण संस्थान ने सभी समाजबंधुओं का तहेदिल से आभार माना।

पालीवाल वाणी ब्यूरो से जिग्नेश पालीवाल ने जानकारी दी।

पालीवाल एकता श्रावणी पूर्णिमा मनाई http://paliwalwani.com/news.php?id=489 #paliwalwani via @Paliwalwani

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News