राजस्थान
पालीवाल एकता श्रावणी पूर्णिमा मनाई
sanjay paliwalपाली। पालीवाल ब्राह्मण संस्थान ने आज तीर्थ स्थल पाली में पालीवाल एकता श्रावणी महोत्सव के तहत आयोजन किया गया। जिसमें पालीवाल विकास ओर एकता पर जोर दिया गया। श्रावणी महोत्सव में समाज के कई समाज बंधुओं ने दुर-दराज से पधार कर पालीवाल एकता दिखाई दी। पालीवाल ब्राह्मण संस्थान ने सभी समाजबंधुओं का तहेदिल से आभार माना।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से जिग्नेश पालीवाल ने जानकारी दी।