राजस्थान
सुमेरपुर पानी में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाला
Mahaveer Vyas
सुमेरपुर। मानसून की सक्रियता के चलते गत तीन दिनो से शहर सहित आस-पास के ईलाको में निरन्तर हो रही बारिश के चलते सोमवार को शहर के जाखानगर क्षैत्र के समीप से गुजर रहे पाना बाला के तेज बहाव में फंसे एक परिवार के पांच सदस्यो को पालिका प्रशासन के दल व वाशिन्दो ने सुरक्षित बाहर निकाला। पालिकाध्यक्ष जोराराम कुमावत ने बताया कि शहर के कई निचले ईलाको में पानी का भराव होने से लोगो का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोमवार सवेरे सरदारो का जांव, हाउसिंग बोर्ड क्षैत्र, पिलकानी नाडी, कोलीवाडा रोड, जाखानगर इत्यादि इलाको में पानी की निकासी के लिए कर्मचारियों व जेसीबी की व्यवस्था की गई। वहीं तेज बहाव के कारण जुना जाखोडा रोड स्थित श्मशान घाट के पास पानी में फंसी गाय को जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं मीणो के वास में नरसाराम मीणा का केलूपोस मकान तेज बारिश के दौरान गिर गया।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-Mahaveer Vyas
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...