अन्य ख़बरे
युवक व युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Paliwalwaniकोरबा : बांकीमाेंगरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र में युवक व युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बांकीमाेंगरा थाना अंतर्गत शांतिनगर में किराए के मकान में अकेले रहते हुए युवती स्नेहा साहू (20) स्थानीय पेट्राेल पंप में काम करती थी। जब वो दिनभर घर से बाहर नहीं निकली, जब पड़ाेसियाें ने उसके घर जाकर देखा ताे उसका शव अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसी तरह ज्वाली निवासी राजेश केंवट ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की।