अन्य ख़बरे

World Record : 7 साल की उम्र से सीखा प्लेन नियंत्रित करना, अब निकला दुनिया घूमने, 16 की उम्र में विश्व रिकॉर्ड

Pushplata
World Record : 7 साल की उम्र से सीखा प्लेन नियंत्रित करना, अब निकला दुनिया घूमने, 16 की उम्र में विश्व रिकॉर्ड
World Record : 7 साल की उम्र से सीखा प्लेन नियंत्रित करना, अब निकला दुनिया घूमने, 16 की उम्र में विश्व रिकॉर्ड

दुनिया आश्चर्यों से भरी पड़ी है. छोटी उम्र में ही आज लोग बड़े-बड़े कारनामे कर रहे हैं और अच्छे अच्छों के पसीने छुड़ा रहे हैं. दुनिया में अक्सर इस तरह की चीजें सुनने और देखने को मिलती है. बात मैक रुथरफोर्ड की करें तो उसने महज 16 साल की उम्र में दुनिया घूमने का प्लान बनाया वो भी विमान से.

16 साल का लड़का मैक रुथरफोर्ड इन दिनों दुनिया घूमने निकला है. मैक की उम्र अभी महज 16 साल है जब वो महज 15 साल का था तब उसने विमान का लाइसेंस हासिल कर लिया था. मैक दुनिया का सबसे कम उम्र का पायलट है. मार्च से वो विश्व भ्रमण पर निकला है. जबकि इस दौरान उसका भारत भी आना हुआ. मैक का विमान हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरा.

16 वर्षीय मैक रुथरफोर्ड ब्रिटिश-बेल्जियम का पायलट है. मैक न केवल विश्व भ्रमण पर निकले है बल्कि वे यह यात्रा पूरी करने के साथ ही अकेले पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले सबसे कम उम्र के पायलट भी बन जाएंगे. हाल ही में मैक अपना शार्क एरो विमान लेकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे.

बता दें कि बीते रविवार को मैक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. तब भारी बारिश हो रही थी और मैक ने अपने विमान की यहां सुरक्षित लैंडिंग करवाई. इस दौरान अहमदाबाद हवाईअड्डे की टीम ने बारिश में प्लेन को लैंड कराने में मार्क की काफी मदद की. सोशल मीडिया पर मैक की यह खबर फिलहाल चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ईंधन भरवाने के लिए मैक का विमान अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरा था.

माता-पिता भी है पायलट, 7 साल की उम्र से सीखा विमान नियंत्रित करना…

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मैक के माता-पिता दोनों भी पायलट है. मैक जब महज 7 साल का था तब से ही उसे उसके माता-पिता विमान को नियंत्रित करना सिखाने लगे थे. विमान चलाने की शिक्षा, प्रेरणा और विमान से दुनिया घूमने की प्रेरणा मैक को अपने माता-पिता से मिली.

23 मार्च से शुरू हुई थी मैक की यात्रा…

मैक की विमान से दुनिया घूमने की यात्रा 23 मार्च को बुल्गारिया की राजधानी सोफिया से शुरू हुई थी. मैक रुथरफोर्ड एकल इंजन वाले शार्क एरो शार्क उल विमान से यात्रा कर रहा है. सफर में उनके साथ कोई नहीं है. उन्होंने ‘एकला चलो रे’ की नीति अपनाई है. अकेले घूमकर मैक अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहता है.

अभी 18 वर्षीय ट्रैविस लुडलो के पास है यह रिकॉर्ड…

मैक 16 साल की उम्र में विमान से दुनिया घूमने वाला सबसे कम उम्र का पायलट बना चाहता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो यह कारनामा आकर सकता है. फिलहाल यह रिकॉर्ड 18 साल के ट्रैविस लुडलो के पास है, जिन्होंने पिछले साल इस तरह की यात्रा पूरी की थी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News