अन्य ख़बरे
World Most Expensive Whisky : ये है दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश ,जानिए खासियत
Pushplataभले ही शराब को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है।शराब की बोतल पर स्पष्ट लिखा रहता है की शराब सेहत कि लिए हानिकारक होती है फिर भी इसके चाहने वाले महंगी से महंगी शराब पीते हैं। तो वहीं कुछ लोग शराब की अलग-अलग वैरायटी घर में इकट्ठा रखने का शोक रखते है और इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। शोक के आगे सेहत को नहीं देखते है।
कुछ लोगों की दीवानगी तो हद से ज्यादा ही बड़ जाती है। ऐसा ही एक शख्स जिसने एक दुर्लभ स्कॉच व्हिस्की के एक कास्क (पीपे) के लिए इतने करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा।यहां तक एशिया में रहने वाले इस आदमी ने एक विश्व रिकार्ड तक बना डाला। एक मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि इस व्हिस्की की खासियत क्या है और इतनी महंगी क्यों बिकी है। आज हम आपको बताने वाले है इस व्हिस्की कि क्या खासियत है।
इस रिपोर्ट में बताया गया कि, यह दुर्लभ स्कॉच व्हिस्की का एक कास्क 20 मिलियन डॉलर में बिका वहीं सिंगल माल्ट व्हिस्की नवंबर 1975 की है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में एक व्हिस्की 1.2 मिलियन डॉलर की बिकी थी जिसका इसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन अब व्हिस्की ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
इस व्हिस्की पर लोग करते हैं गर्व
LVMH लग्जरी गुड्स ग्रुप की सहायक कंपनी अर्दबेग ओनर और ग्लेनमोरंगी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी थॉमस मोरादपोर का कहना है कि यह व्हिस्की स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए गर्व है। उन्होंने यह दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली व्हिस्की में से एक हैं। इस व्हिस्की के बारे में कहा जाता है कि लोग इसे पीना अपनी शान समझते है।