अन्य ख़बरे

रेल यात्रियों के लिए काम की खबर : अब आप फ्री में भी कर सकते हैं ट्रेन का सफर!, जानिए कैसे

Paliwalwani
रेल यात्रियों के लिए काम की खबर : अब आप फ्री में भी कर सकते हैं ट्रेन का सफर!, जानिए कैसे
रेल यात्रियों के लिए काम की खबर : अब आप फ्री में भी कर सकते हैं ट्रेन का सफर!, जानिए कैसे

 रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है. अब आप फ्री में भी ट्रेन सफर कर सकते हैं. अगर आपकी जेब में पैसे नहीं हैं या फिर आपकी सैलरी नहीं आई है और आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से खाली जेब के बावजूद टिकट बुक भी कर सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं.

दरअसल, भारत में बाय नाऊ पे लेटर (Buy Now Pay Later) बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है. शॉपिंग और ट्रैवल के शौकीन लोग तेजी से इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. माना जा रहा है कि भारत का BNPL बाजार 2026 तक बढ़कर 45-50 अरब डॉलर हो जाएगा, जो अभी 3-3.5 अरब डॉलर पर है. 

दरअसल ‘बाय नाउ पे लेटर’ के तहत कंपनियां खरीदारी के लिए कर्ज देती हैं. ये ऑप्शन खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और उन्हें अचानक कोई वस्तु खरीदनी है. आप इससे टिकट भी बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके पेमेंट का तरीका. 

‘बाय नाउ पे लेटर’ की खासियत 

- अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो भी आप खरीदारी कर सकते हैं. 

- ई-कॉमर्स कंपनियों पर खरीदारी के लिए ‘बाय नाउ पे लेटर’ का विकल्प बेहतर है.

- यह छोटी अवधि का कर्ज है. 

- क्रेडिट कार्ड का विकल्प, क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सस्ता लोन देता है. 

- कुल खरीद राशि का एक छोटा सा डाउन पेमेंट देना होता है. 

- छोटी अवधि में इसमें चार्ज नहीं नहीं लगता है, एक ड्यू डेट के बाद ही ब्याज देना होता है.  

- BPNL कम लागत और अधिक सुविधाजनक है.   

- इसमें आप एकमुश्त राशि या EMI में पेमेंट कर सकते है  

- खरीदारी की तारीख से अगले 14 से 20 दिनों में भुगतान कर सकते हैं. 

- समय पर भुगतान नहीं करने पर 24% तक ब्याज देय होगा. 

- EMI के विकल्प में मर्चेंट के ब्याज देने पर ग्राहक पर भार नहीं पड़ता है. 

12. ई-कॉमर्स कंपनियों ने फिनटेक कंपनियों से करार किया है. 

'बाय नाउ पे लेटर' है बेहतर विकल्प

- बैंक, 20 से ज्यादा फिनटेक कंपनियां यह सुविधा दे रही है. 

- 2025 तक BNPL मार्केट 7.41 लाख करोड़ का होगा. 

- ई -कॉमर्स में मार्कट शेयर 3% से 2024 तक 9% तक होगा.  

- फूड,ट्रेवल, किराना और अन्य प्लेटफार्मों पर भी यह विकल्प पॉपुलर होगा. 

- क्रेडिट कार्ड के विकल्प के रूप में ‘बाय नाउ पे लेटर’ एक बेहतर विकल्प है. 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News