अन्य ख़बरे
बिकीनी नहीं पहनने पर महिला बीच हैंडबॉल टीम पर लगा भारी जुर्माना, भड़के फैंस
Paliwalwani
ईएचएफ के मुताबिक 'अनुचित कपड़े' पहनने के लिए महिला टीम पर कुल 1700 डॉलर का जुर्माना लगाया गया। नॉर्वे की हर महिला खिलाड़ी को 177 डॉलर जुर्माना भरना होगा। फेडरेशन के नियमों के मुताबिक नॉर्वे की महिलाओं को इस मैच में बिकीनी बॉटम्स पहनना था। ऐसे में नियमों के उल्लंघन मामले में उनपर इस तरह की कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। कोई इस नियम को पुराना तो कोई अपटपटा बता रहा है।
फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर विरोध में कमेंट करे है :
'जस्ट स्टॉप, स्टॉप'
'इस सेक्सिएस्ट फैसले को बदलने की जरूरत है'
'क्या वे चाहती हैं कि नियम बदले'
'मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं'
'वेल डन नॉर्वे की महिला बीच हैंडबॉल टीम'
'यह बड़ा अजीब है'