अन्य ख़बरे

नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा : ज्यादा सेफ हो जाएगा गूगल अकाउंट

paliwalwani
नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा : ज्यादा सेफ हो जाएगा गूगल अकाउंट
नए अपडेट से यूजर्स को मिलेगी हैकिंग से सुरक्षा : ज्यादा सेफ हो जाएगा गूगल अकाउंट

ऑनलाइन स्कैम और लगातार बढ़ते साइबर हमलों की वजह से यूजर्स अक्सर परेशान रहते हैं। यूजर्स को इस बात की चिंता रहती है कि कभी उनका कीमती डेटा चोरी न हो जाए। हालांकि, गूगल अपने यूजर्स को डेटा सुरक्षित रखने के लिए अपडेट देता रहता है।

इसमें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी टूएफए एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में अब गूगल ने टूएफए को और ज्यादा सुरक्षित बनाने का निर्णय ले लिया है।  कि अब नई तकनीक से यूजर्स का गूगल अकाउंट काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।अभी तक यूजर्स को टूएफए एसएमएस या फिर ओटीपी के जरिए ही लॉगइन किया जा सकता है। मगर गूगल के नए अपडेट के तहत अब टूएफए के लिए थर्ड पार्टी एप्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स एसएमएस की बजाय किसी स्पेशल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को 6 डिजिट की वन टाइम पासकी मिलेगी। अगर आप इनका कुछ मिनटों में इस्तेमाल नहीं कर पाएं तो कुछ मिनटों में एक बार फिर से नया पासकोड मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को डिजिटल तौर पर पहले से अधिक सुरक्षा मिलेगी। गूगल के नए अपडेट से यूजर्स आसानी से टू फेक्टर वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा कर पाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News