अन्य ख़बरे

“गांधी परिवार के नाम पर हमने खूब पैसा कमाया”, कांग्रेस नेता रमेश कुमार के बयान पर सियासी बवाल

Pushplata
“गांधी परिवार के नाम पर हमने खूब पैसा कमाया”, कांग्रेस नेता रमेश कुमार के बयान पर सियासी बवाल
“गांधी परिवार के नाम पर हमने खूब पैसा कमाया”, कांग्रेस नेता रमेश कुमार के बयान पर सियासी बवाल

पिछले साल विधानसभा में बलात्कार की टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आए कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने नेहरू-गांधी परिवार पर अपनी टिप्पणी के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं ने गांधी परिवार के नाम पर काफी पैसा कमाया है।

कांग्रेस के विधायक रमेश कुमार ने कहा है कि हमने नेहरू और गांधी के नाम पर पैसा कमाया है। कई कांग्रेस नेताओं ने नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर अपने 3 से 4 पीढ़ियों के लिए पर्याप्त कमाया है। उन्होंने कहा कि अगर हम कांग्रेस और सोनिया गांधी के लिए इतना त्याग भी नहीं कर सकते तो यह हमारे लिए अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई, 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया। श्रीनिवासपुर विधायक ने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस ने सोनिया गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी गुरुवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। यह जांच कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के ने टिप्पणियों के लिए रमेश कुमार की खिंचाई की और कहा, “कांग्रेस पार्टी के 60 साल के लूट इंडिया कार्यक्रम को बहुत खूबसूरती से वर्णित करने वाले शानदार नेता को बधाई!”

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्वीन्स रोड स्थित पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली, जिसका समापन सोनिया गांधी के समर्थन में फ्रीडम पार्क में एक जनसभा के साथ हुआ।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को सड़क से संसद तक धरना प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ईडी, सीबीआई, आईटी को पिट्ठू और डरपोक बताते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पिठ्ठू ED, डरपोक CBI और IT ही अब मोदी सरकार की चाल, चेहरा और चरित्र बन गए हैं। प्रतिशोध की राजनीति में धधकते हुए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ना कांग्रेस को ना प्रजातंत्र को डरा पाई है ना डरा पाएगी।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News