अन्य ख़बरे
पंजशीर में तालिबान और नॉरदर्न अलायंस के बीच छिड़ी जंग : 7 लोगों की मौत
paliwalwani.comअफगानिस्तान. तालिबान अफगानिस्तान के लगभग हर हिस्से पर काबिज़ हो चुका है, लेकिन पंजशीर घाटी में वो अभी भी कब्ज़ा नहीं कर पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर घाटी में तालिबान के लड़ाकों और नॉरदर्न अलायंस के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ गई है. इस क्षेत्र में तालिबान के लड़ाके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अहमद शाह मसूद के लड़ाकों से कड़ी टक्कर मिल रही है. इससे पहले अलजज़ीरा ने दावा किया था कि मसूद के बेटे ने तालिबान से हाथ मिला लिया है, हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पंजशीर घाटी में दोनों गुटों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ी हुई है. गौरतलब है कि अहमद शाह मसूद नॉरदर्न अलायंस बनाने के बाद से तालिबान से टक्कर लेते रहे हैं. उन्होंने कभी भी पंजशीर पर तालिबान का कब्ज़ा नहीं होने दिया.
बगलान प्रांत में भी छिड़ी है जंग : बगलान प्रांत के तीन ज़िलों में हारने के बाद तालिबान ने भी फिर जंग छेड़ दी है. इन ज़िलों में फिर से तालिबान की ओर से लड़ाई तेज़ की गई है. खबर है कि बगलान प्रांत के बानू और अंद्राब में तालिबान ने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं.
सात लोगों की मौत-काबुल एयरपोर्ट पर भगदड : काबुल एयरपोर्ट पर आज अफरातफरी के माहौल के बीच तालिबान ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई है. दरअसल अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोग लगातार काबुल एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं और वहां हज़ारों लोगों की भीड़ जमा है.