अन्य ख़बरे

हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल : दो की मौत, इंटरनेट बंद

Paliwalwani
हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल : दो की मौत, इंटरनेट बंद
हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल : दो की मौत, इंटरनेट बंद

हरियाणा : हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. शोभायात्रा के दौरान ये बवाल हुआ. भीड़ ने पथराव और फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम की पुलिस टीमें जब गुरुग्राम से मेवात जा रही थी तो रास्ते मे लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया था, जिसमें सज्जन सिंह (DSP होडल), निरीक्षक अजय (प्रबन्धक थाना खेड़की दौला), निरीक्षक देवेन्द्र (प्रबन्धक थाना IMT मानेसर), निरीक्षक अनिल (प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40), P/SI अरुण (थाना खेड़की दौला) SI दीपक (थाना IMT मानेसर), SI देवेन्द्र (थाना  खेड़की दौला), ASI राजेश (प्रवाचक, DCP मानेसर), HC शेर सिंह (थाना खेड़की दौला) व सिपाही पवन (थाना खेड़की दौला) गंभीर रूप से घायल हो गए. होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) और होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई.

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई जबकि 10 पुलिसवाले घायल हुए हैं।

कहा जा रहा है कि एक होमगार्ड जवान की मौत भीड़ की तरफ से चली गोली लगने से हुई। हिंसा में कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है।

 

उपद्रवियों ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। हंगामे को देख पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर-झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई।

पुलिस ने लोगों से अपील की कि इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा और उन्माद फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचे और अशांति फैले. अगर कोई भी इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया या इंटरनेट पर डालता है तो गुरुग्राम पुलिस द्वारा उसने खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

हर साल की भांति इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है. इसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे. 

बवाल के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. नूह में धारा 144  लगाई गई है. एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सुबे सिंह ने कहा कि नूह में तनाव के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभाव से फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दिया गया है.  

गुरुग्राम विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत की मानें तो- यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की है. बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News