अन्य ख़बरे

नहीं हो पाएंगे टिकट, इस दिन बंद रहेगी रेलवे की सर्विसेज

Paliwalwani
नहीं हो पाएंगे टिकट, इस दिन बंद रहेगी रेलवे की सर्विसेज
नहीं हो पाएंगे टिकट, इस दिन बंद रहेगी रेलवे की सर्विसेज

नई दिल्ली. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं। तो आपके लिए जरूरी खबर है। 23 अक्टूबर रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक पैसेंजर्स टिकट नहीं बना सकेंगे। ईस्टर्न रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। रेलवे ने कहा कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम कार्य नहीं करेगा। जिस कारण पैसेंजर्स टिकट नहीं बनेंगे। इस दौरान यात्री ट्रेनों से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे। वहीं अन्य सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

रेलवे ने किया ट्वीट

ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कहा कि कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण टिकट जनरेशन नहीं होगा। यह कार्य 23 अक्टूबर रात 23.45 बजे से 24 अक्टूबर 05 बजे तक चलेगा। यात्री पहले ही टिकट बुक कर लें, वरना परेशानी होगी।

यह जोन रहेंगे प्रभावित

रेलवे ने कहा कि पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रेल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी और अन्य सेवाएं बंद रहेंगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और असम में यात्रियों को परेशानी होगी।

पहले भी बंद हुआ

बता दें रेलवे का टिकट जेनरेशन पहले भी कुछ समय के लिए बंद हुआ था। इससे पहले अगस्त में दक्षिण रेलवे ने इस तरह का नोटिफिकेशन जारी किया था। बताया था कि नया डेटा सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जिस कारण टिकट बुकिंग करने में परेशानी होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News