अन्य ख़बरे

संगम में डूबे तीन छात्रों का नहीं चला पता : तलाशी अभियान जारी

Paliwalwani
संगम में डूबे तीन छात्रों का नहीं चला पता : तलाशी अभियान जारी
संगम में डूबे तीन छात्रों का नहीं चला पता : तलाशी अभियान जारी

संगम में नहाते समय 7 जून 2022 की देर शाम तीन छात्र डूब गए। साथी छात्र की सूचना पर पहुंची दारागंज पुलिस गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से गंगा नदी और यमुना नदी तीनों की तलाश कर रही है। इस बीच 8 जून को सुबह लखनऊ से पहुंची एसडीआरएफ टीम ने भी संगम में इनकी तलाश शुरू कर दी है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कानपुर निवासी हनी सिंह सचान, उतरांव थाना क्षेत्र के अमन और प्रलव दुबे एवं बस्ती निवासी मनीष प्रयागराज में कमरा लेकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। 7 जून की देर शाम चारों छात्र संगम स्नान करने पहुंचे। मनीष अपने साथियों का कपड़ा की सुरक्षा के लिए संगम घाट पर बैठ गया। हनी सिंह सचान,अमन और प्रलव दुबे नहाते समय लहरों में संभल नहीं पाए और डूब गए। यह देख मनीष ने पुलिस को सूचना दी। अभी तक तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। छात्रों के परिजन सूचना मिलते ही संगम तट पर पहुंच चुके हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News