अन्य ख़बरे
सिर्फ 4.64 रुपये का था ये शेयर, और आज 1.33 लाख फीसदी रिटर्न देकर बना दिया करोड़पति!
Paliwalwaniकोरोना की पहली लहर में शेयर बाजार तेजी से गिरा, लेकिन फिर देखते ही देखते आसमान पर जा पहुंचा। इस तेजी में बहुत से निवेशकों ने तगड़ा मुनाफा कमाया। इसके बाद से शेयर बाजार में लोगों ने रुचि दिखानी शुरू कर दी और ये भी जानने की कोशिश होने लगी कि कौन से स्टॉक तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जिसने पिछले सालों में बहुत ही तगड़ा रिटर्न दिया है। कभी इस कंपनी का शेयर महज 4.64 रुपये का था और आज इसकी कीमत 6000 से भी अधिक हो चुकी है। इसने करीब 1.33 लाख फीसदी रिटर्न दिया है।
अगर बात करें बजाज फाइनेंस के शेयर की तो आज से करीब 12 साल पहले 9 मार्च 2009 में इसकी कीमत 4.64 रुपये थी और पिछले हफ्ते ये शेयर 6180 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। यानी पिछले 12 सालों में इस स्टॉक की कीमत लगभग 1131 गुना बढ़ गई है। ऐसे में अगर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट की बात करें तो बजाज फाइनेंस के शेयर से निवेशकों को 12 साल में करीब 1.33 लाख फीसदी रिटर्न मिला है।
अगर आसान भाषा में समझें तो बजाज फाइनेंस ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जिन लोगों ने 12 साल पहले महज 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे आज उनकी कीमत 13.31 करोड़ रुपये के करीब हो गई है। यानी जिनके पास 12 साल पहले महज 1 लाख रुपये भी थे और उन्होंने बजाज फाइनेंस में निवेश किया, आज वह करोड़पति बन चुके हैं। अगर अभी भी वह पैसे इसमें लगे ही छोड़ दें तो हो सकता है आने वाले 10-20 साल में वह अरबपति भी बन जाए!