अन्य ख़बरे

आज से लागू हुए ये बदलाव, जिसका आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

Paliwalwani
आज से लागू हुए ये बदलाव, जिसका आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर
आज से लागू हुए ये बदलाव, जिसका आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change From 1st December 2023: दिसंबर महीना शुरू होते ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं. इनका सीधा असर लोगों पर होगा. 1 दिसंबर यानी आज से 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. चलिए, इनके साथ-साथ अन्य बदलावों के बारे में बताते हैं.

LPG की कीमतें बढ़ीं

दिल्ली से लेकर मुंबई तक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 41 रुपये तक बढ़ा दी गई. इससे पहले नवंबर में की पहली तारीख को भी दाम में इजाफा किया था लेकिन फिर छठ से पहले 16 नवंबर को कीमत में कटौती की गई थी. अब दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये का हो गया है.

IPO से जुड़े नियम बदले

मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ की लिस्टिंग डेडलाइन को मौजूदा 6 दिनों (T+6) से घटाकर 3 दिन (T+3) कर दिया है. इसे नियम को 1 सितंबर से स्‍वैच्छिक तौर पर लागू किया था लेकिन अब 1 दिसंबर 2023 से इसे सभी के लिए लागू किया गया है.

बैंकों पर लगेगा जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसी भी ग्राहक द्वारा Loan का पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. ये जुर्माना 5000 रुपये प्रति महीने तय किया गया है.

SIM खरीदने के लिए KYC जरूरी

1 दिसंबर से सिम खरीदने के लिए Rule Change हो गया है. अब कोई भी दुकानदार पूरी केवाईसी (KYC) के बिना ग्राहक को सिम नहीं दे पाएगा. इसके अलावा, बल्क सिम खरीदारी पर भी ब्रेक लगाया गया है.

इस महीने 18 दिन नहीं खुलेंगे बैंक

दिसंबर महीने में बैंक 18 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. RBI कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2023 में अलग-अलग राज्यों में 11 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं. वहीं, 7 दिन रविवार और शनिवार के साप्ताहिक अवकाश होंगे.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News