अन्य ख़बरे
फर्जी डाक्टरों में हड़कंप मचा : झोलाछाप डॉक्टरों की धड़कने बढ़ी
Paliwalwaniबेहट सहारनपुर :
बेहट तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की सूचना पर फर्जी डाक्टरों में हड़कंप मचा रहा एक दूसरे को फोन कर टीम की जानकारी जुटाते रहे दिन भर झोलाछाप डॉक्टरों की धड़कने बढ़ी रही. बेहट तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैल गया है.
हर गली मोहल्ले में झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक मिल जायेगे–जहां बिना कोई डिग्री लिए फर्जी डाक्टर बनकर मरीजों से इलाज के नाम पर रकम ऐठने व उनके जीवन से खिलवाड़ करने का काम कर रहे है. मामूली बीमारी को भी गंभीर बताकर उनको डरा देते है और फर्जी लैब संचालको से खून टेस्ट कराने के नाम पर भी रकम ऐठते है.
आज फिर डर के मारे झोलाछाप डॉक्टरों में दिन भर हड़कंप मचा रहा. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम होने की सूचना जैसे ही फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों को लगी तो उनकी धड़कने बढ़ गई. एक दूसरे को फोन कर टीम की जानकारी जुटाते रहे. शाम तक जब टीम नही पहुंची तो फर्जी डॉक्टरों की जान में जान आई. कब तक घाड़ क्षेत्र में फर्जी और झोलाछाप डॉक्टर गरीब जनता को बेवकूफ बनाकर मोटी रकम ऐठते रहेंगे.